पीएम नरेन्द्र मोदी की मां एक आम नागरिक की तरह अपने पुराने नोट को बदलवाने के लिए मंगलवार को बैंक पहुंची। पीएम मोदी की मां हीराबेन ने अहमदाबाद में खुद बैंक पहुंचकर अपने पुराने नोट बदलवाए। पीएम की मां ने गांधीनगर स्थित ओरिंटल बैंक ऑफ कॉमर्श की शाखा में जाकर 4500 रूपये बदलवाए। उन्होंने ने एक दिन में तय की गई सीमा के अनुरूप ही अपने पास जमा किए गए पुराने नोटों को बदलवाया।

  • जहां बैंको के बाहर लंबी कतारों में खड़े लोग व्यवस्था की शिकायत कर रहे हैं।
  • ऐसे समय में पीएम की मां का खुद एक आम नागरिक की तरह बैंक जाकर नोट बदलवाना एक बड़ा संदेश है।
  • हीरा बेन बेहद सरल स्वाभाव की महिला है।
  • वह अपने बेटे नरेन्द्र मोदी के हर छोटे-बड़े फैसले में साथ रहती है।
  • पीएम की मां का इस तरह से बैंक जाना बताता है कि सभी को सरकार के फैसले का समर्थन करना चाहिए।
  • जानकारी है कि बैंक ने पीएम की मां को दो हजार के नोट और 10-10 की गड्डी दी है।

8 नवंबर से बंद हुए पुराने नोटः

  • गौरतबल है कि 8 नवंबर की रात से पीएम मोदी ने देश में 1000 और 500 के पुराने नोट बंद करने का फैसला लिया था।
  • नोटों को गैर कानूनी ठहराए जाने के बाद देश भर में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है।
  • तमाम ऐसे लोग जो इस फैसले का समर्थन कर रहें थे समस्याओं के चलते अब विरोध कर रहें हैं।
  • वहीं, विपक्ष भी आम लोगों की समस्याओं का हवाला देकर केन्द्र सरकार पर हमलावर है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें