पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मां का आशीर्वाद लेने के बाद 56 साल लंबे इंतजार को पूरा किया. आज केवड़िया में पीएम मोदी (pm narendra modi) सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया. इससे गुजरात के बड़े इलाके में किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. वहीँ बांध से बिजली उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी होगी. ये बांध दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है जिसकी नींव 1961 में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने रखी थी. नर्मदा नदी पर बनने वाले 30 बांधों में सरदार सरोवर बांध सबसे बड़ी परियोजना है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी सभा को सम्बोधित किया.

  • पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल और बाबा साहेब कुछ और जीवित रहते तो ये बांध 60-70 के दशक में ही बन जाता.
  • आज वो जीवित होते तो देश बिखरा नहीं होता.
  • हमने ठान लिया था कि इस बांध को पूरा करना है.
  • कभी कभी ये चीजें प्रेरणा देती हैं.
  • सरदार पटेल के सपनों को हमें पूरा करना है.
  • सवा सौ करोड़ लोगों के साथ रहकर सब कुछ संभव है.
  • ये पानी के लिए तरसते हुए लोगों का कार्यक्रम है.
  • बांध के लिए माँ नर्मदा ने बहुत मुसीबतें झेली हैं.
  • मैं जन्मदिन मनाने वाले लोगों में से नही रहा.

मैं छोटा सपना नहीं देखता हूँ: पीएम मोदी 

  • हम एक श्रेष्ठ भारत का सपना लेकर चलते हैं.
  • अमेरिका के स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी से बड़ी होगी सरदार पटेल की लौह प्रतिमा.
  • सरदार पटेल स्टेचू लाखों लोगों के लिए रोजी-रोटी का कारण बनेगा.
  • ये सपना मैंने देखा है और इसको पूरा करना है.
  • देश की आजादी के लिए लोगों का बलिदान याद रहेगा.
  • कुछ लोगों को लगता है मुट्ठी भर लोगों ने आजादी दिलाई, बलिदान दिया.
  • आजादी दिलाने के लिए कुछ लोगों के गीत गाये जाते हैं, ऐसा नही है.

आजादी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों के गीत गाये जाते हैं:

  • आदिवासियों ने सभी से लड़ाई ली है और बलिदान दिया है.
  • जगंलों और पहाड़ों में रहकर आदिवासियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी.
  • उनका सम्मान होना चाहिए.
  • जिस जिस राज्य में आजादी की जंग में साथ देने वाले आदिवासी हैं, उसके लिये सरकार कार्य कर रही है.
  • हमें अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा का भाव होना चाहिए.
  • गुजरात के साथ अन्य राज्य भी इन आदिवासी समाज के लोगों का सम्मान करें.
  • हमें विदेशियों को दिखाने के लिए ताजमहल के अलावा भी बहुत कुछ है.
  • देश के अन्य भागों में भी बहुत कुछ है जो हमारी धरोहर है.
  • हमें अपने देश की परम्परा को नहीं भूलना चाहिए.
  • करोड़ों वृक्ष लगाने का कार्य शुरू किया गया.
  • नदी बचाने का कार्य इसके पहले नहीं हुआ होगा.
  • त्याग और तपस्या के साथ जो प्रयास हुए हैं, वो सराहनीय हैं.
  • इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी को धन्यवाद देता हूँ.
  • वायुसेना के मार्शल के निधन पर उन्होंने शोक व्यक्त किया.
  • उन्होंने कहा कि मार्शल अर्जन सिंह जैसे महान व्यक्तित्व देश ने खोया है.
  • उनके पराक्रम को देश हमेशा याद रखेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें