प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत के लिए असम की जनता को धन्यवाद कहा है। पीएम मोदी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि असम को एक बेहतर राज्य बनाने के लिए अच्छे प्रयास किये जायेंगे!

पीएम मोदी ने अन्य राज्यों में हुए चुनाव के लिए भी वहां की जनता को धन्यवाद दिया और भारी संख्या में मतदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि चुनाव नतीजे बताते हैं कि देश की जनता कांग्रेस के प्रति असहिष्णु हो गई है। कांग्रेस को चारो राज्यों  जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है।

वहीँ पार्टी की हार से चिंतित शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस में बदलाव की जरुरत है और आत्ममंथन करने की जरुरत है की क्यों कांग्रेस का जनाधार घट रहा है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कोशिशें की, लेकिन नतीजे नहीं ला सके. पार्टी अध्यक्ष भी कम दिखीं. लोकसभा चुनाव अभी तीन साल दूर है। राहुल गांधी उपाध्यक्ष हैं और उन्होंने लोगों के मन में अलग छवि बना रखी है।

बता दें कि बीजेपी ने असम में कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बहुमत प्राप्त किया है और सर्वानंद सोनवाल को पार्टी ने मुख़्यमंत्री घोषित कर दिया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें