दो दिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister modi) गुजरात दौरे पर हैं. सबसे पहले वह गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद उन्होंने द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए GST के नियमों से होने वाले बदलाव पर भी बात की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में कई बड़े ऐलान भी किये थे. आज पीएम अपने गाँव वडनगर पहुंचे हैं.

narendra modi

पुरानी तस्वीरों को देखकर अभिभूत हुए पीएम मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को वडनगर में हुआ था.
  • पीएम मोदी की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा भी यहीं से हुई थी.
  • आज प्रधानमंत्री अपने पैतृक गाँव वडनगर पहुंचे हैं.
  • इस मौके पर वडनगर रेलवे स्टेशन पर उनके अतीत की यादों से संजोया गया है.
  • यहीं वडनगर रेलवे स्टेशन पर वो चाय की दुकान है, जो पीएम मोदी के पिता चलाया करते थे.
  • वडनगर में हटकेश्वर मंदिर में पहुंचे प्रधानमंत्री, पूजा अर्चना भी की. साथ में मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद रहे.
  • जबकि थ्री- डी तकनीक के जरिए पीएम मोदी की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों को दिखाया जा रहा है.

narendra modi

वडनगर में जश्न का माहौल:

  • पीएम मोदी से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है.
  • पीएम मोदी आज अपने स्कूल भी गए. गाँव के कई लोगों से उन्होंने मुलाकात भी की.
  • इस दौरान पीएम मोदी को देखकर लोगों में जो ख़ुशी थी वो देखते ही बनती थी.
  • यहाँ हर कोई पीएम से मिलने को बेताब दिखा.
  • पीएम मोदी ने एक रोड शो के जरिये सभी का अभिवादन स्वीकार किया. वडनगर में जश्न का माहौल है.
  • पीएम मोदी आज 600 करोड़ की लागत से बने अस्पताल और मेडिकाल कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे.
  • जबकि रेलवे स्टेशन की एक बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे.
  • पीएम नरेंद्र मोदी की बहन ने कहा कि वो देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें