प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइप लाइन योजना का शिलान्यास करेंगे.

12 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा-

  • वाराणसी में आज पीएम मोदी गैस पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
  • सिटी गैस सिस्टम के प्रोजेक्ट के तहत बनारस को फूलपुर- हल्दिया एंड बोकारो- धामरा गैस पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा.
  • इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर बनारस के 12 लाख गैस उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.
  • उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर बुक कराने में आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.
  • इस पाइपलाइन की वजह से करीब 6500 लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.

कैसे मिलेगा डोमेस्टिक कनेक्शन-

  • फोटो आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर जमा करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ एप्लीकेशन फीस 300 रुपए, सिक्योरिटी डिपाजिट 5,000 रुपए और कनेक्शन के लिए 500 रुपए यानि कुल 5,800 रुपए जमा करने होंगे.
  • यदि कस्टमर के घर तक 15 मीटर से अधिक जीआई या कॉपर पाइप बिछानी पड़ेगी तो उसका चार्ज अलग से देना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद गेल के अधिकारी कनेक्शन वाले इलाके का सर्वे करेंगे.
  • सर्वे में यह तय किया जायेगा कि उपभोक्ता के घर तक कनेक्शन संभव है या नहीं.
  • कनेक्शन संभव होने पर स्थानीय निकाय अधिकारियों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेकर उस इलाके तक एमडीपीई ((Medium- density polyethylene) पाइप बिछाई जाएगी.
  • इसके बाद उपभोक्ता के घर तक जीआई या कॉपर पाइप बिछाई जाएगी.
  • उपभोक्ता के घर पर इस्तेमाल हो रहे एलपीजी स्टोव को पीएनजी गैस स्टोव में कन्वर्ट किया जाएगा.
  • ताकि वह पाइप्ड गैस का इस्तेमाल कर जलाया जा सके.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें