प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UDAN नामक क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत शिमला से दिल्ली के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई है। इस दौरान उन्होंने कहा हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज़ में सफ़र करेंगे।

हवाई चप्पल वाले भी कर सकेंगे हवाई यात्रा-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ती हवाई सेवाओं की शुरूआत की।
  • उन्होंने ‘उड़ान’ को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।
  • इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया।
  • शिमला में पीएम मोदी ने कहा कि अब हवाई चप्पल वाले भी हवाई यात्रा कर सकेंगे।
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि विमान का सफर टैक्सी के सफर से भी आसान हो जाएगा।
  • पीएम मोदी ने बताया कि देश में अभी कई हवाई पट्टियां हैं, जिनका आज तक उपयोग नहीं किया गया है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हवाई सेवा के लिए सबसे अधिक अवसर है।
  • उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर से आधे घंटे की उड़ान के लिए 25 सौ रुपए लगेंगे।
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि नांदेड़-अमृतर और पटना साहिब के बीच विमान सेवा का रूट बने।
  • UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत शिमला से दिल्ली की पहली फ्लाईट ने उड़ान भरी।
  • इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला भी रखी।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक : नितीश कुमार के काफिले के चलते रुकी सुकमा शहीदों की गाड़ी!

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ‘UDAN’ को दिखाई हरी झंडी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें