चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने आज आज स्थापना दिवस पर अपनी बात रखी. इस अवसर पर उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया.जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार पीएम मोदी मंच से देश को सम्बोधित कर रहे हैं.
8 नवम्बर के बाद लोग CA को ढूंढ रहे थे:
- विदेश में काले धन के कारण क्या असर हो रहा है.
- इसका अंदाजा स्विस बैंक के ताजा आंकड़ें से आपको मालूम होगा.
- स्विस बैंक ने कहा कि भारतीयों द्वारा जमा की गई राशि अबतक के सबसे नीचे स्तर पर पहुंची है.
- स्विस बैंक ने अब ये बताया कि भारतीयों के पैसे जमा करने में 45 फीसदी कमी आयी है.
- 2014 से जब मैंने कमान संभाली तब से ही इसपर नजर रखी गई है.
- स्विस बैंक से रियल डाटा मिलने लगेगा तो काला धन रखने और जमा करने वाले कम होंगे.
- आप के प्रति मेरा विश्वास और प्रेम है.
- स्वच्छता अभियान और कालेधन की सफाई करने का अभियान भी चला रहा हूँ.
- 8 नवम्बर के बाद CA को बहुत काम करना पड़ा है.
- बहुत से लोग CA को ढूंढ रहे थे.
- अपना हिसाब दुरुस्त कराने के लिए सभी लोग CA को ढूंढ रहे थे.
- आप लोग ने इतना काम किया जितना साल भर में नहीं किया होगा.
- बैंकों में जो पैसे जमा हुए इसके लिए बड़े पैमाने पर डाटा को सही रखने की जरुरत थी.
- जो भी रिकॉर्ड जमा हुआ उनके खिलाफ अभी मैंने कुछ नहीं किया है.
आने वाले दिनों में कालेधन के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई होगी:
- लेकिन जो बातें सामने आयी वो हैरान कर सकती हैं.
- राजनीति करने वाले ये नहीं समझ सकते हैं.
- देश की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले जानते हैं कि ये कैसे किया जाता है.
- हवाला, परदे के पीछे क्या-क्या करना सब चलता था लेकिन अब कम हुआ है.
- आने वाले दिनों में और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल का नुकसान होगा.
- उन्होंने कहा कि किसी न किसी को देश के लिए जीना पड़ेगा.
- देश के लिए किसी न किसी को कुछ करना होगा.
- क्या आप लोग ये पहचान सकते हैं कि नहीं कौन देश को लूट रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.