तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान रवाना हो गए । पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है । बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित समझौते के लिए दोनों पक्षों ने आतंरिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सुरक्षा और अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के कदमों पर भी चर्चा होगी।

इस करार होने के बाद अमेरिका की शीर्ष परमाणु कंपनियों का भारत में संयंत्र स्थापित आसान होगा

  • पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर आज जापान दौरे पर रवाना हुए।
  • जहाँ दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
  • बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित समझौते के लिए दोनों पक्षों ने आतंरिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली है।
  • पीएम मोदी जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ सालाना शिखर स्तरीय बैठक करेंगे।
  • इस दौरान पीएम मोदी जापान के सम्राट अकीहितो से भी मिलेंगे।
  • भारत-जापान असैन्य परमाणु करार के बाद अमेरिका स्थित शीर्ष परमाणु कंपनियों का भारत में परमाणु संयंत्र स्थापित करने का रास्ता साफ हो जायेगा।
  • गौरतलब है कि कुछ तकनीकी और कानूनी पहलुओं के चलते ये करार इससे पहले रुक गया था ।
  • साथ ही 2011 में आई सुनामी के दौरान फुकूशिमा परमाणु संयंत्र आपदा हुई थी।
  • जिसके बाद से भारत के इस परमाणु करार की दिशा में आगे बढ़ने पर राजनीतिक विरोध भी हुआ।

ये भी पढ़ें :नए नोटों के साथ सेल्फी लेने की लगी होड़!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें