प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह शख्सियत जिनकी गिनती अडिग रहने वाले में की जाती है। वह अपने नियमों के पक्के हैं। उनके लिए काम ही सबसे पहले है। लेकिन आज वह अपने ‘सबसे पसंदीदा काम’ को छोड़ मां से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए। इस संबंध में उन्होंने बकायदा ट्वीट कर जानकारी भी दी।
पीएम के लिए मां बेहद खास :
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दिन की शुरूआत योग से करते हैं।
- उन्हें योग का सबसे बड़ा समर्थक माना जाता हैं।
- तड़के सुबह योग करने के बाद ही वह दिन के किसी भी काम की शुरूआत करते हैं।
- लेकिन आज उन्होंने अपने इस नियम को तोड़ दिया।
- वह भी अपनी माता जी के लिए, मां हीरा बेन से मिलने के लिए वह योग किए बिना ही उनके आवास पहुंच गए।
ट्वीट कर दी जानकारी :
- इस समय पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं।
- आज वह वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
- इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर सुबह जानकारी दी कि वह अपनी मां से मिलने गए।
- उन्होंने लिखा, योग छोड़कर मां से मिलने गया,
- सुबह का नाश्ता मां के साथ किया,
- मां के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिला,
Skipped Yoga & went to meet mother. Before dawn had breakfast with her. Was great spending time together.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2017
- जानकारी हो कि इससे पहले गत वर्ष मार्च में पीएम मोदी की मां हीरा बेन उसने मिलने दिल्ली गई थी।
- यहां वह पहली बार बेटे से मिलने आई थी,
- यहां वह पीएम बेटे के 7 आरसीआर आवास में पांच दिन रही।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##pmnarendramodi
##upelection2017
##UPElections2017
#8th edition of Vibrant Gujarat Summit
#global trade show 2017
#Narendra Modi
#PM
#pm modi
#pm modi skipped yoga
#pm narendra modi met mother
#PMO
#pmo office
#vibrant gujarat
#vibrant gujarat global trade show
#vibrant gujarat global trade show 2017
#गुजरात
#पीएम मोदी
#पीएम मोदी की मां
#पीएमओ
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#वाइब्रेंट गुजरात
#वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट
#वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन
#हीरा बेन