प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सभी राज्यों को ‘न्यू इंडिया’ के लिए मिलकर काम करना चाहिए. पीएम मोदी ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक का संचालन किया. पीएम मोदी ने कहा कि सभी राज्यों के सहयोग से ‘न्यू इंडिया’ का विचार संभव है.

नीति आयोग बैठक-

  • नीति आयोग की तीसरी बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की.
  • बैठक में सरकार के अगले 15 साल के विज़न डॉक्युमेंट और 3 साल के एक्शन प्लान पर चर्चा हुई.
  • राष्ट्रपति भवन में दिन-भर चली बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया.
  • बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी एक राष्ट्र, एक आकांक्षा, एक दृढ़ संकल्प की भावना को दर्शाता है.
  • पीएम ने कहा कि एक साथ चुनाव के मुद्दे पर बहस और चर्चा के लिए कदम बढ़ाएं.
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों को पूंजी व्यय और बुनियादी ढांचे के निर्माण में तेज़ी लाने की बात कही.

अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी रहे अनुपस्थित-

  • पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की तीसरी बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
  • लेकिन इस बैठक में राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अनुपस्थित रहे.
  • पीएम मोदी के सबसे बड़े आलोचक माने जाने वाले अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह मनीष सिसोदिया ने इस बैठक में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक शुरू, मोदी कर रहे अध्यक्षता!

यह भी पढ़ें: दो माह से प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों की सरकार नहीं ले रही सुध!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें