प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, जिसके तहत वो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्म स्थान महू में जायेंगे। वे वहां उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री पहले इंदौर एअरपोर्ट पहुंचे जहाँ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

बाबा साहब के जन्मस्थान से प्रधानमंत्री लाइव:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहब के जन्मस्थान महू से जनसभा में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए:

  • “सरकरी नौकरी में दलितों को आरक्षण दिलवाया”।
  • “दलितों के मंदिर में प्रवेश पर आन्दोलन चलाया”।
  • “1951 में हिन्दू कोड बिल पेश किया”।
  • “संविधान में सबको बराबरी का हक दिलवाया”।
  • “दलितों के लिए पहली बार आरक्षण की मांग की”।
  • “दलितों से होने वाली छुआछूत को ख़त्म करने में बड़ी भूमिका”।
  • “समाज की बुराइयों के खिलाफ आन्दोलन चलाया था”।
  • “बाबा साहब अम्बेडकर जीवन जीते नहीं थे, उसे संघर्ष में लगा देते थे”।
  • “मुझे अम्बेडकर की जन्मभूमि में आकर नमन करने का मौका मिला”।
  • “अपमानित होकर भी बाबा साहब ने समाज के पिछड़े वर्ग के लिए काम किया”।
  • “भारत का विकास गांव के ही विकास से संभव है”।
  • “गांव के विकास के लिए बहुत कुछ करना बाकी”।
  • आजादी के 70 साल बाद भी देश के हजारों गांवों में बिजली नहीं पहुंची”।
  • “किसानों को सिर्फ पानी चाहिए”।
  • “हमें गांवों की नीव मजबूत करनी है”।
  • “अम्बेडकर एक व्यक्ति नहीं थे, संकल्प का दूसरा नाम थे”।
  • “अम्बेडकर के संकल्प के लिए जीना है”।
  • “2022 तक लक्ष्य पूरा करना है”।
  • “मेरी सरकार ने 1000 दिनों में 18000 गांवों तक बिजली पहुँचाने का लक्ष्य”।
  • “किसानों की कमाई दोगुनी करने का लक्ष्य”।
  • “कांग्रेस को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा, “6 दशक तक सिर्फ गरीब-गरीब किया”।
  • “यह सरकार हिसाब देने वाली सरकार है, एक-एक पैसे का हिसाब जनता को दूंगा”
  • “किसानों की आमदनी दोगुनी कैसे हो, इस पर मध्य प्रदेश में काम शुरू हो चुका है”।
  • “90 लाख परिवारों ने गैस सब्सिडी छोड़ी”।
  • “1 साल में 1 करोड़ परिवारों को कनेक्शन”।

“जय भीम” के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण को समाप्त किया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें