कांग्रेस ने मालेगांव ब्लास्ट केस की चार्जशीट में साध्वी प्रज्ञा को क्लीन चिट देने और कर्नल पुरोहित के ख‍िलाफ मकोका की धाराएं हटाए जाने के बाद अपनी नाराजगी जताई और पीएम मोदी पर हमला बोला।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि पीएमओ ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट‘ चला रहा है और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) उसके मुख‍िया हैं, जो इस काम में पीएमओ की मदद कर रहे हैं।

मालेगांव के बारे में जो शक था वही हुआ। जांच के बाद जिन पर आरोप लगे, उन पर बाद में सरकार का स्टैंड बदल गया।

सवाल उठाते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि मकोका हटाने से इकबालिया बयान निरस्त हो जाएंगे। NIA के मुखिया को क्या ये बातें कहनी चाहिए।

आनंद शर्मा ने आगे कहा कि आतंक का कोई जति धर्म नहीं होता है और इससे हिंदुस्तान की विश्वशनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग सकता है। इस सरकार ने जांच में हस्तक्षेप किया, मकोका हटाया, अटॉर्नी जनरल से इसके लिए राय ली गई। अब और क्या करेंगे।

आनंद शर्मा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि PM मोदी को शहीद हेमंत करकरे के परिवार और महाराष्ट्र पुलिस से माफी मांगनी चाहिए।

मालेगांव ब्लास्ट में प्रज्ञा ठाकुर को क्लीन चीट दिए जाने के बाद हालात पर चिंता जताते हुए देश में भय और शंका का वातावरण बन गया है और सरकार समझौता ब्लास्ट केस की जांच को खत्म करने की तैयारी में है। हम सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हैं कि‍ मालेगांव ब्लास्ट से जुड़ी फाइल अपनी निगरानी में ले ले।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें