POK के मीरपुर रेंज के पुलिस अधीक्षक ने माना सुर्जिकल स्ट्राइक हुई थी | पुलिस अधीक्षक के अनुसार भारतीय  सेना द्वारा की गई  सर्जिकल स्ट्राइक में कई आतंकियों के साथ पांच पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए थे. निजी चैनल ने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खुलासे के हवाले से यह जानकारी दी है.

रिपोर्टर ने पाकिस्तानी पुलिस अधीक्षक  को  ‘पुलिस महानिरीक्षक’ बनकर फ़ोन किया

  • एक निजी चैनल ने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खुलासे के हवाले से यह जानकारी दी है.
  • चैनल के एक रिपोर्टर ने पाकिस्तानी पुलिस अधीक्षक ‘गुलाम अकबर’ को ‘पुलिस महानिरीक्षक’ बनकर फ़ोन किया
  • रिपोर्टर ने फ़ोन पर  पुलिस अधीक्षक से 29 सितंबर की रात हुई क्षति की जानकारी मांगी और सब बातें रिकॉर्ड करने लगा
  • गुलाम अकबर को रिकॉर्डिंग में यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है की उस रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी
  • फ़ोन पर अकबर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों को हमले की भनक तक नहीं लगी
  • और भारतीय हमले में आतंकवादियों के साथ-साथ पांच पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए थे |

पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के शवों को को वहां से तुरंत हटाया

  • फ़ोन पर अकबर ने बताया की हमले की जानकारी जब पाकिस्तानी सेना को हुई तो
  • उन्होंने ने सब से पहले मारे गए सभी आतंकवादियों के शवों को वहां से तुरंत हटवा दिया
  • अकबर ने ये भी बताया की स्ट्राइक कहाँ-कहाँ हुई
  • अकबर ने बताया की उस रात भीमबेर के समाना, पुंछ के हाजिरा, नीलम के दूधनियाल तथा हथियान बाला के कायानी क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा हमले हुए.
  • भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के तत्काल बाद पाकिस्तानी सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें