दिल्ली के विकासपुरी इलाके में डॉ. पंकज नारंग की हत्या पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। शनिवार को पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए विभिन्न पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा डॉ. नारंग के घर पर लगा रहा। हालांकि परिवार के सदस्य सभी नेताओं से राजनीति नहीं करने की अपील करते नजर आए।

dr. pankaj narang

डॉ. नारंग के परिवार से सुबह सबसे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय मिलने पहुंचे। भाजपा नेता ने कहा कि यह घटना दुखद है। आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उनके जाते ही तिलक नगर विधानसभा से आप के विधायक जरनैल सिंह वहां पहुंच गये। जरनैल सिंह के वहां पहुंचने पर कुछ लोग आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। उनका आरोप था कि दिल्ली सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है। विरोध तेज देखते हुए वह अपने समर्थकों के साथ वहां से निकल गए। जरनैल सिंह ने कहा कि पुलिस हमारे अंदर में नहीं है। यह बात तो यहां के सांसद से पूछा जाना चाहिए कि उस समय पुलिस क्या कर रही थी। जहां तक झुग्गियों को हटाने की बात है तो सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।

dr. pankaj narang

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे । लोग उनके कार को घेरकर विरोध करने लगे। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उनकी कार को वहां से बाहर निकाला।

dr. pankaj narang

स्थानीय लोगों ने मांग की कि सरकार सबसे पहले यहां अवैध रूप से बसाई गईं झुग्गियां जिसमें बांग्लादेशी रह रहे उन्हें हटाए। जिससे यहां रहने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस करे। जरनैल सिंह ने कहा कि पुलिस हमारे अंदर में नहीं है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें