पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. लोगों ने सुषमा स्वराज के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि दी.

सुषमा स्वराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारतीय राजनीति में एक शानदार अध्याय समाप्त हो गया. उन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों के जीवन को समर्पित किया. सुषमा स्वराज जी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत थीं.’

pm-modi-on-sushma-swaraj
pm-modi-on-sushma-swaraj

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, ‘मैं सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, जो एक असाधारण राजनीतिक नेता, एक प्रतिभाशाली ओरेटर और एक असाधारण सांसद थे. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

rahul-gandhi-and-sushma
rahul-gandhi-and-sushma

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”More News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें