पूरे भारत में राजनीति एक नया मोड़ ले रही है.अरुणाचल प्रदेश से खबर है की पीपीए के 33 विधायक भजपा में शामिल हो गए हैं.आज इस नयी पार्टी का गठन हुआ.

मुख्यमंत्री पेमा खाडू के नेतृत्व में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल

  • अरुणाचल प्रदेश में गठित इस पार्टी में कुल 43 विधायक थे.
  • 43 में से 33 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
  • मुख्यमंत्री पेमा खाडू के नेतृत्व में इस नयी पार्टी का गठन.
  • पेमा खाडू ने विधायकों की परेड कराई.
  • विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष की गयी परेड.

पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए हुए थे निष्कासित

  • खांडू, उपमुख्यमंत्री चौवना मेन और पांच विधायकों को गुरूवार को पार्टी से निकाल दिया गया था.
  • नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस :एनईडीए: सरकार की गठबंधन सहयोगी से बनी नयी सरकार.
  • टकाम पेरियो राज्य के नए मुख्यमंत्री हुए नियक्त.
  • खांडू ने भाजपा में शामिल होने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है.
  • अपने बयान में खांडू बोले कि राज्य में कमल खिला है.
  • आशा है राज्य इस नयी पार्टी गठन के अंदर विकास करेगा.
  • पार्टी लोगों के लिए काम करेगी.और सफल सरकार बनाएगी.
  • नोट बंदी के बाद प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता आसमान छूती नजर आ रही है.
  • उसी का नतीजा है विपक्षी पार्टियों में खलबली मची है.
  • विधायकों का अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में जाने का दौर अबतक जारी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें