जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी और गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया।

घायल अस्पताल में भर्ती-

  • एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना मनकोटे इलाके के सागरा गांव के पास हुई।
  • घायल को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।
  • रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
  • जिसके बाद भारतीय पक्ष ने भी जवाबी कार्रवाई की।
  • रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना इलाके में भारतीय सैन्य और असैन्य ठिकानों पर मोर्टारों, स्वलाचित हथियारों और छोटे हथियारों से हमला कर रही है।
  • रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ और प्रभावशाली जवाब दे रहे हैं।
  • पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर ऐसे समय में संघर्ष विराम उल्लंघन किया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह राज्य के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

आतंक के साये में घाटी-

  • घाटी के इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद इलाके में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई।
  • आस-पास के इलाकों पर भी सुरक्षाबलों की नजर है।
  • कश्मीर की जमीन पर आतंकियों की मौजूदगी का सिलसिला फ़िलहाल थमता नहीं दिख रहा है।
  • सेना आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है।
  • सेना ने इन आतंकियों की लिस्ट तैयार की है।
  • पिछले कुछ समय में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है।
  • सेना की इस कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं।
  • इसी कारण आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
  • जबकि इनको पाकिस्तान से लगातार समर्थन मिलता रहा है।
  • ऐसे में सेना के लिए आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने की चुनौती रहती है।
  • सेना ने इनके मंसूबों पर कई बार पानी फेरा है।

यह भी पढ़ें: सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी

यह भी पढ़ें: कश्मीर में सभी से वार्ता को तैयार राजनाथ सिंह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें