पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा कल देर रात दिल्ली पहुंचे.आज वो प्रधानमंत्री मोदी,राष्ट्रपति मुख़र्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाक़ात करेंगें.
प्रधानमंत्री मोदी से होगी कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता
- पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा का भारत दौरा तकरीबन एक हफ्ते का रहेगा.
- इस एक हफ्ते में वो भारत के साथ कई अहम मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगें.
- इस एक हफ्ते की कार्यकारिणी में अंटोनियो कोस्टा कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे.
- आज प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वो प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे.
- प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम आठ और नौ जनवरी को बंगलुरु में आयोजित हो रहा है.
दस जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट का हिस्सा रहेंगें
- एंटोनियो कोस्टा दस जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट में शिरकत करेंगें.
- यह कार्यक्रम गांधीनगर में होगा.इस कार्यक्रम में भारत और पुर्तगाल के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.
- पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ उनका एक मंत्री दल भी साथ आया है.
- 11-12 जनवरी को पुर्तगाल के प्रधानमंत्रीएंटोनियो कोस्टा गोआ दौरे पर रहेंगे.
- गोवा के चीफ मिनिस्टर और गवर्नर से मुलकात करेंगें.
- इस दौरान वो अपने पैतृक घर भी जायेंगें .गोवा स्थित इस घर का उनका दूसरा दौरा रहेगा.
- पुर्तगाल भारत में फोरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट में 56 रैंक पर आता है.
- पुर्तगाल में भारतीय संस्कृति और संसाधनों का बहुत फैलाव है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bengaluru
#guest of Honor
#India and portugal
#Memorandum of understanding
#MoUs signed
#pm modi
#Portugal PM
#Pravasi bhartiya divas
#उप राष्ट्रपति हामिद
#गांधीनगर
#गोवा के चीफ मिनिस्टर और गवर्नर
#द्विपक्षीय वार्ता
#पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंटोनियो कोस्टा
#पुर्तगाल के बीच कई समझौतों
#प्रधानमंत्री अंटोनियो कोस्टा का भारत दौरा
#प्रधानमंत्री मोदी
#प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम
#भारत और पुर्तगाल
#राष्ट्रपति मुख़र्जी