बीते 17 जुलाई को देश की संसद समेत सभी 31 विधानसभाओं में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया गया था, जिसके बाद 20 जुलाई को NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने UPA उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी अंतर से हराया था। वहीँ देश के वर्तमान महामहिम प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल(pranab mukherjee farewell) सोमवार 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। जिसके तहत राष्ट्रपति भवन में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

प्रणब मुखर्जी को मिलेंगे ये तोहफे(pranab mukherjee farewell):

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेयरवेल कार्यक्रम में उन्हें कई गिफ्ट भी दिए जायेंगे।
  • जिसके तहत उन्हें एक मोमेंटो और कॉफ़ी टेबल बुक गिफ्ट की जाएगी।
  • कॉफ़ी टेबल बुक में पीएम मोदी, सोनिया गाँधी, सुमित्रा महाजन, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर थम्बीदुरई,
  • राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन के हस्ताक्षर होंगे।
  • साथ ही बुक में प्रणब मुखर्जी की संसद विजिट की भी तस्वीरें भी होंगी।
  • मोमेंटो पर लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष के हस्ताक्षर होंगे।

लोकसभा अध्यक्षा की होगी खास स्पीच(pranab mukherjee farewell):

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेयरवेल कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष अपनी स्पीच देंगे।
  • इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की स्पीच बेहद ख़ास होने वाली है।
  • लोकसभा अध्यक्ष की स्पीच एक सिल्क के कपड़े पर उकेरी जाएगी।
  • जिसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेंट किया जायेगा।
  • साथ ही जो भी गिफ्ट्स राष्ट्रपति प्रणब को मिलेंगे उनपर पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की संस्कृति की छाप होगी।

फेयरवेल के डिनर में होगा ये ख़ास(pranab mukherjee farewell):

  • फेयरवेल कार्यक्रम में डिनर का भी आयोजन किया जायेगा।
  • लोकसभा के सूत्र के मुताबिक, प्रेसिडेंट के सम्मान में हाई टी दी जाएगी।
  • इस दौरान महामहिम की पसंद का ध्यान रखते हुए सभी मेहमानों को पश्चिम बंगाल की खास मिठाई सन्देश सर्व की जाएगी।
  • फेयरवेल कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का परिवार भी मौजूद रहेगा।

ये भी पढ़ें: वो राष्ट्रपति जिन्हें विदाई देने आम जनता पहुंची थी!

ये भी पढ़ें: भव्य होगा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का फेयरवेल कार्यक्रम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें