आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और संस्थापक रहे वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण (अब स्वराज इंडिया के संस्थापक हैं) ने भगवान श्रीकृष्ण पर विवादित ट्वीट करने के बाद 4 अप्रैल यानी आज उन्होंने माफी मांगी है। गौरतलब है कि प्रशांत भूषण ने 2 अप्रैल को भगवान कृष्ण के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।

ट्वीटर पर मांगी माफी:

  • प्रशांत भूषण ने श्रीकृष्ण पर विवादित ट्वीट और चौतरफा निंदा होने के बाद आज माफी मांगी है।
  • प्रशात ने ट्वीट कर कहा कि मुझे एहसास है कि रोमियो दस्ते को लेकर कृष्णा पर किया गया मेरा ट्वीट अयोग्य है।
  • मैंने अनजाने में अपने वाक्यांशों से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
  • साथ ही भूषण ने क्षमा मांगते हुए विवादित ट्वीट को डिलीट करने की जानकारी दी।

2 अप्रैल को किया था आपत्तिजनक ट्वीट:

  • वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने 2 अप्रैल को विवादित ट्वीट किया था।
  • जिसमें वह यूपी के योगी  सरकार के एंटी रोमिया स्क्वॉड पर हमला करते हुए भगवान कृष्ण के लिए आपत्तिजनक बातें कही थी।
  • इसे मुद्दे पर प्रशांत भूषण पर चौतरफा हमला हो रहा था।
  • इस ट्वीट राजनीतिक जनीतिक पार्टियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर आलोचना हो रही थी।
  • ज्ञात हो कि  दें कि इस मामले में भूषण के खिलाफ दिल्ली और लखनऊ में FIR दर्ज की गई हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें