मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन ने आज सुबह इस्तीफा दे दिया था.राज्यपाल पर राजभवन में सिर्फ महिलाओं का चयन करने का आरोप लगाया गया था.राष्ट्रपति मुख़र्जी ने ये इस्तीफा मंज़ूर कर .लिया है.साथ ही असम के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित को ये पद संभालने के लिए नियुक्त किया है.

मेघालय के राज्यपाल पर लगे थे गंभीर आरोप

  •  राज्यपाल वी. षणमुगनाथन जो अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर का भी पद संभाल रहे थे.
  • उनपर राजभवन में केवल महिलाओं की नियुक्ति का आरोप लगाया जा रहा था.
  • राष्ट्रपति मुखेर्जी ने इस्तीफ़ा मंज़ूर करते हुए.
  • असम के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित को ये पद संभालने का ज़िम्मा दिया है.
  • वहीँ नागालैंड के गवर्नर पी.बी आचार्य को
  • अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर का अतिरिक्त पद सँभालने का आदेश दिया है.
  • राजभवन में तैनात कर्मचारियों द्वारा मेघालय के राज्यपाल की शिकायत हेतु
  • पत्र लिखा गया था.इस पत्र में कई  तथ्य उजागर किये गए थे.

सोशल मीडिया पर जारी हुआ था पत्र

  • 98 लोगों का हस्ताक्षर वाला ये पत्र काफी सवाल उठा रहा था.
  • पत्र में ये भी लिखा गया है की राज्यपाल यौन दुराचार और स्टाफ का उत्पीडन भी करते हैं.
  • महिलाओं की नियुक्त के साथ साथ कई आधिकारिक कार्यों को गलत तरह से करने का भी आरोप है.
  • कई महिलाओं द्वारा राज्यपाल के व्यवहार पर शिकायत की जा चुकी थी.
  • मई 2015 में मेघालय के राज्यपाल  का पद ग्रहण किया था.
  • ऐसा बताया जा रहा था की वी. षणमुगनाथन खुद दिल्ली पहुँच कर अपना इस्तीफ़ा सौंप सकते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें