अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रात को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करेंगे. व्हाइट हाउस ने ट्रंप का आज का कार्यक्रम जारी करते हुए यह जानकारी दी है.

अब तक कर चुके हैं चार विदेशी नेताओं से बात :

  • व्हाइट हाउस द्वारा बताये गए कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे.
  • ट्रंप वॉशिंगटन डीसी के समय के अनुसार, दोपहर 1 बजे फोन पर मोदी से बात करने वाले हैं.
  • बता दें कि उस समय भारत में रात के साढ़े ग्यारह बज रहे होंगे.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण कर चुके हैं
  • जिसके बाद अब तक वे चार विदेशी नेताओं से फोन पर बात कर चुके हैं
  • जिसके बाद अब मोदी पांचवें विदेशी नेता होंगे जिनसे वह बात करेंगे.
  • ट्रंप ने 21 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो,
  • साथ ही मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नितो से बात की थी.
  • उन्होंने रविवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की थी.
  • इसके अलावा बीते दिन उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से फोन पर बात की थी.

यह भी पढ़ें : अगर खाते में जमा किये हैं दस लाख तो आयकर विभाग का निशाना बन सकते हैं आप!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें