जुलाई 2017 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा इस पर देश की मीडिया से लेकर सोशल मीडिया भी गहमा-गहमी शुरू हो गई थी कि ‘क्या केंद्र मोदी और यूपी में योगी के बाद अब क्या देश का अगला राष्ट्रपति भी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से बनेगा, क्या मोहन भागवत देश के अगले राष्ट्रपति होंगे’? मगर अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मीडिया में चल रही इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।

मोहन भागवत ने किया खबरों का खंडन:

  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इन खबरों का किया पूरी तरह से खंडन।
  • उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें सिर्फ मनोरंजन के लिए होती हैं और इसे वहीं तक सीमित रखना चाहिए।
  • गौरतलब है कि मोहन भागवत के नाम को लेकर शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी संपादकीय छप चुकी है।
  • लेकिन अब मोहन भागवत ने अपने नाम को लेकर चलने वाली तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।

 

मोहन भागवत राष्ट्रपति पद के लिए अच्छी पसंद:

  • बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने 27 मार्च को कहा कि यह देश में शीर्षतम पद है।
  • इसलिए इस पद पर बेदाग छवि वाले किसी व्यक्ति को इस पद पर होना चाहिए
  • कहा कि ‘हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए मोहन भागवत राष्ट्रपति पद के लिए अच्छी पसंद होंगे’।
  • लेकिन उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला उद्धव जी द्वारा किया जाएगा।
  • आगे कहा कि हमने सुना है कि राष्ट्रपति पद के लिए भागवत के नाम पर विचार चल रहा है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें