देश में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया तेज़ है। राष्ट्रपति चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान चुनावों की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।

नसीम जैदी ने दी राष्ट्रपति चुनावों की पूरी प्रक्रिया की जानकारी-

  • 24 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
  • ऐसे में देश में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।
  • 25 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा।
  • राष्ट्रपति चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने एक प्रेस वार्ता की।
  • इसमें उन्होंने राष्ट्रपति चुनावों के पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।
  • उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग 14 जून को नोटिफिकेश जारी करेगा।
  • नॉमिनेशन की आखिरी तारिख 28 जून है।
  • इसके बाद 29 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
  • नामांकन पत्र को वापस लेने की अंतिम तिथि एक जुलाई है।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा और 20 जुलाई को वोटों की गिनती होगी।
  • नसीम जैदी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट पार्लियामेंट हाउस में पड़ेंगे।
  • उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पद का नॉमिनेशन भरने के लिए 50 प्रतिनिधियों के प्रस्ताव होने जरूरी हैं।
  • इस प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव बैलेट पेपर पर होंगे।
  • चुनाव प्रक्रिया के बारे में उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग बैलेट पर टिक करने के लिए एक खास पेन मुहैया कराएगा।
  • आगे उन्होंने कहा कि किसी और पेन का उपयोग करने पर वोट अवैध हो जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोई भी पार्टी ह्विप जारी नहीं कर सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें