भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था, जिसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती की जानी थी। जिसके तहत गुरुवार को संसद में मतदानों की गिनती(presidential election result) शुरू हो चुकी है।

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति घोषित किये गए!

राष्ट्रपति चुनाव का तीसरा रुझान:

रामनाथ कोविंद: 7, 02, 044 वोट वैल्यू,

मीरा कुमार: 3, 67, 314, वोट वैल्यू,

राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा रुझान:

रामनाथ कोविंद: 4, 79, 585 वोट वैल्यू, 1389 वोट

मीरा कुमार: 2, 04, 594 वोट वैल्यू, 576 वोट

राष्ट्रपति चुनाव का पहला रुझान:

रामनाथ कोविंद: 60, 683 वोट वैल्यू,

मीरा कुमार: 22, 491 वोट वैल्यू,

देश को मिलेगा 14वां राष्ट्रपति (presidential election result):

  • गुरुवार को देश के नए राष्ट्रपति के सन्दर्भ में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।
  • राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम शाम 5 बजे या उससे पहले भी घोषित किया जा सकता है।
  • गौरतलब है कि, रामनाथ कोविंद या मीरा कुमार देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे।

17 जुलाई को हुआ था चुनाव(presidential election result):

  • नए राष्ट्रपति के लिए देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को आयोजित किया गया था।
  • जिसके तहत देश की संसद समेत सभी 31 विधानसभाओं में मतदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

रामनाथ कोविंद हैं रेस में सबसे आगे(presidential election result):

  • राष्ट्रपति पद के लिए NDA की ओर से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है।
  • वहीँ UPA की ओर से मीरा कुमार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।
  • सूत्रों की मानें तो, रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने की रेस में मीरा कुमार से काफी आगे हैं।
  • साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि, रामनाथ कोविंद तकरीबन 70 फ़ीसदी मतों से जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वोट प्रक्रिया: जानें कैसे चुना जाता है ‘भारत का प्रथम नागरिक’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें