देश के वर्तमान महामहिम प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। जिसके तहत राष्ट्रपति भवन में विदाई समारोह का आयोजन हुआ।

संसद भवन में हो रहा विदाई समारोह-

  • संसद भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
  • इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत कई नेता मौजूद रहे।
  • उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने माला पहनाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वागत किया।
  • इसके बाद राष्ट्रपति का विदाई पत्र लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पढ़ा।

लोकसभा स्पीकर ने पढ़ा विदाई पत्र-

  • लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राष्ट्रपति का विदाई पत्र पढ़ा।
  • उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं से प्रणब मुखर्जी का एक सा व्यवहार रहा है।
  • विदाई पत्र पढ़ते हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति एक गुरु की भूमिका में रहे हैं।
  • आगे उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के एक गांव से राष्ट्रपति पद तक का सफर प्रेरक है।
  • आपने देश में शिक्षा के महत्त्व और नए प्रयोगों को बढ़ावा दिया है।
  • सुमित्रा महाजन ने कहा कि आशा है कि आप हमेशा देश के हित के लिए हमारे सहायक की भूमिका में रहेंगे।

विदाई समारोह में बोले हामिद अंसारी-

  • उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी बोले कि राष्ट्रपति से पहले आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ विदेश मंत्री रहे हैं।
  • और पद्म विभूषण का सम्मान भी प्राप्त किया।
  • जन महत्त्व के मुद्दों पर आपकी नज़र हमेशा रही और यही आपके सम्मान को बढ़ाता है।
  • राष्ट्रपति जी का राजनीतिक सफर हम सभी को हमेशा सबक देता रहेगा।
  • आपने विविधता में एकता को हमारी ताक़त माना है और आप चिंतक भारत में विश्वास रखते हैं, न कि असहनशील भारत में।

विदाई समारोह में राष्ट्रपति को मिला यह तोहफा-

  • राष्ट्रपति मुखर्जी को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सांसदों द्वारा हस्ताक्षर की गई पुस्तिका भेंट की
  • साथ ही लोक सभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विदाई संदेश की प्रति भेंट की
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें