तीन दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ‘आतंकवाद विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा उत्पन्न करता है’।उन्होंने ने कहा कि “आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। साथ ही आतंकवाद की समस्या को समाप्त करने के लिए सभी समाज में सहिष्णुता और समझ को बढ़ावा देने की भी जरूरत है।”

पिछले 18 साल में भारतीय राष्ट्रपति की ये पहली नेपाल यात्रा

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे
  • गौरतलब है कि पिछले 18 साल में भारतीय राष्ट्रपति द्वारा की जा रही ये पहली नेपाल यात्रा है
  • नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने प्रणब मुखर्जी के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया
  • प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ‘आतंकवाद विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा उत्पन्न करता है’।
  • आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।
  • उन्होंने कहा कि “आतंकवाद की समस्या को समाप्त करने के लिए सभी समाज में सहिष्णुता और समझ को बढ़ावा देने की भी जरूरत है।”

ये भी पढ़ें :वीके सिंह ने उठाये पूर्व सैनिक के आत्महत्या करने पर सवाल !

  • राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने कहा कि भारत क्षेत्रीय एवं उप क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध है।
  • प्रणब मुखर्जी ने बताया कि भारत को इसकी प्रसन्नता है कि,उसे नेपाल सहित बिमस्टेक देशों के अन्य देशों के नेताओं का गोवा में ब्रिक्स,बिमस्टेक आउटरीच सम्मेलन में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए स्वागत करने का मौका मिला.
  • बता दें कि अक्तूबर 2016  में भारत ने ब्रिक्स देशों के आठवें शिखर सम्मलेन कि मेजबानी की थी
  • जहाँ भारत ने सार्क देशों कि जगह पर बिम्सटेक देशों को ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा बुलाया था ।

ये भी पढ़ें :‘एएमसीओडीआरआर’ सम्मलेन में PM मोदी ने आपदाओं से सिखने की बात कही!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें