देशभर में आज दशहरा (vijay dashami) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्योहार अश्विन माह में शुक्ल पक्ष के दसवें दिन (दशमी) मनाया जाता है. अच्छाई पर बुराई की जीत के रूप में विजयदशमी मनाया जाता है. पुराणों के आधार पर आज के ही दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. जबकि इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था. आज के दिन को विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है.

आज देश के कोने-कोने में विजय दशमी के अवसर पर रावण के बड़े-बड़े पुतले बनाये गए हैं. रामलीला मंचन में आज भगवान राम रावण का वध करेंगे. देश की राजधानी दिल्ली में भी दशहरे की धूम दिखाई दे रही है. कुछ ही देर में रावन दहन का कार्यक्रम संपन्न होगा. लाल किले पर रावण दहन देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं.

red fort

भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को तिलक लगाकर आरती:

  • दिल्ली में लाल किले के पास माधवदास पार्क में श्रीधार्मिक लीला कमेटी द्वारा रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
  • इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू मौजूद हैं.
  • वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई कैबिनेट मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हैं.
  • जबकि यहाँ होने वाले कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए हैं.
  • पीएम और राष्ट्रपति ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को तिलक लगाकर आरती की.
  • दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और विजय गोयल सहित कई दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें