राम नाथ कोविंद के संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर निकले. शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और चीफ जस्टिस जगदीश सिंघ खेहर मौजूद रहे.

नए राष्ट्रपति को सुरक्षा दस्ते ने दी सलामी-

  • पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और नए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपनी कुर्सियों की अदला-बदली की.
  • प्रणब मुखर्जी और राम नाथ कोविंद दोनों बग्घी पर सवार होकर संसद से राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
  • यहां राष्ट्रपति कोविंद को 21 तोपों की सलामी दी गई.
  • तीनों सेना ने नए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सलामी दी.
  • नए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद यहीं से अपना कार्यभार संभालेंगे.

चीफ जस्टिस केहर ने दिलाई कोविंद को राष्ट्रपति पद की शपथ-

 ram nath kovind parliament

  • प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. केहर ने संसद के केंद्रीय कक्ष में निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में कोविंद को पद की शपथ दिलाई।
  • शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद कोविंद (71) ने देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद संभालने के लिए मुखर्जी से कुर्सी की अदला बदली की।
  • लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वर्तमान उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी और सांसद भी केंद्रीय कक्ष में मौजूद थे।
  • बिहार के पूर्व राज्यपाल कोविंद के.आर. नारायणन के बाद देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति हैं।

यह भी पढ़ें: राज्याभिषेक से पहले राजघाट पहुंचे ‘राम’!

यह भी पढ़ें: जब चंद क्षणों के लिए जस्टिस खेहर बनें देश के प्रथम नागरिक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें