उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए तारीख दी थी, जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे आर्डर दिया गया था।

2 बजे शुरू हुई सुनवाई:

  • उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के मामले की सुनवाई 2 बजे शुरू हुई।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, “उत्तराखंड मुख्य सचिव का कोई लेना देना नहीं है”।
  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से 7 सवाल पूछे हैं, जिनके जवाब के लिए अटॉर्नी जनरल समय मांग सकते हैं।
  • इसी बीच हरीश रावत ने कहा कि, उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा।
  • केंद्र की ओर से अधिवक्ता नलिन कोहली केंद्र की पैरवी करेंगे।

अगली सुनवाई 3 मई को:

  • उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई का आदेश दिया है।
  • अगली सुनवाई 3 मई को होगी।
  • केंद्र के अधिवक्ता नलिन कोहली ने जानकारी दी कि, “सोमवार को राष्ट्रपति शासन के पक्ष में दस्तावेज दाखिल किये जायेंगे”।
  • उत्तराखंड राज्य में 3 मई तक के लिए राष्ट्रपति शासन लागू रहेगा।
  • गौरतलब है कि, 29 अप्रैल को विश्वासमत के लिए फ्लोर टेस्ट की तारीख दी गयी थी।
  • राज्य में सरकार बनाने के लिए 29 अप्रैल को होने वाला फ्लोर टेस्ट अब नहीं होगा।
  • इस पर अगला फैसला 3 मई की सुनवाई के बाद लिया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें