कौन होगा देश का अगला राष्ट्रपति इसका फैसला आगामी 17 जुलाई को तय हो जाएगा। लेकिन भारतीय रेलवे अभी अभी इसकी तैयारी में जुट गया है। बता दें कि रेलवे ने नए राष्ट्रपति की यात्रा के लिए आठ करोड़ की लागत से नए सैलून प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें… उत्तराखंड की राजधानी पहुंचे राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी राम नाथ कोविंद!

आठ करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है राष्ट्रपति का सैलून :

  • आपको बताते चलें कि राष्ट्रपति के भ्रमण या यात्रा के लिए एक खास ट्रेन होती है।
  • इस ट्रेन को सैलून कहा जाता है।
  • सैलून में सभी खास और आधुनिक सुविधाएं रहती हैं।
  • रेलवे इस परियोजना को मंजूरी के लिए नए राष्ट्रपति के पास जुलाई में भेजेगा।

यह भी पढ़ें…  राष्ट्रपति चुनाव में MP और MLA मन की आवाज सुनकर वोट दें- मीरा कुमार!

1956 के बने सैलून में अब तक पूर्व राष्ट्रपतियों ने 87 यात्राएं की :

  • गौरतलब है कि अभी जो सैलून है वो 1956 का बना हुआ है।
  • इस सैलून में देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और डॉ राधाकृष्णन से लेकर कई और पूर्व राष्ट्रपतियों ने 87 यात्राएं की हैं।
  • इसमें आखिरी बार यात्रा करने वाले राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम थे।
  • डॉ एपीजे अब्दूल कलामन ने 2006 में इससे यात्रा की थी।
  • इसी साल इस खास ट्रेन के कई डिब्बों को रेलवे ने परिचालन के हिसाब से अयोग्य करार दिया था।
  • 2007-08 के रेल बजट में नए सैलून बनाने के लिए छ: करोड़ की मंजूरी दी गई थी।

यह भी पढ़ें… ईद के खास मौके पर राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को बधाई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें