राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कानून हाथ में लेने वाली भीड़ को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने दिल्ली में आयोजित नेशनल हेराल्ड के 70 साल पूरे होने के कार्यक्रम में भीड़तंत्र पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि राष्ट्रपति के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिवसीय गुजरात दौरे में भीड़ की हत्या पर अपना बयान दिया था।
यह भी पढ़ें… रायबरेली नृशंस हत्या मामले में कार्रवाई से संतुष्ट नहीं परिजन!
राष्ट्रपति ने भीड़तंत्र को लगाई फटकार :
- प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कानून हाथ में लेने वाली भीड़ को फटकार लगाई है।
- राष्ट्रपति का बयान ऐसे समय आया है जब फऱीदाबाद के जुनैद और झारखंड के अलीमुद्दीन की हत्या का मामला सुर्खियों में है।
- साथ ही गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी की घटनाएं फिर सामने आ रही हैं।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक बार फिर भीड़तंत्र और सरकारों को झकझोरा है।
चार दिन पूर्व हुई रामगढ़ में हुई हत्या :
- बता दें कि चार दिन पहले झारखंड के रामगढ़ में भीड़ ने गौमांस के शक में शख्स की हत्या कर दी।
- रामगढ़ में कथित गौरक्षकों की भीड़ ने अलीमुद्दीन नाम के एक शख्स की पीट-पीट कर इसलिए हत्या कर दी थी क्योकि भीड़ को शक था कि अलीमुद्दीन अपनी मारुति कार में गौमांस ले रहा था।
यह भी पढ़ें… अमित शाह के ‘एयरपोर्ट पर संबोधन’ से कांग्रेस को हुई आपत्ति!
भीड़तंत्र के खिलाफ आज दिल्ली में प्रदर्शन :
- बेकाबू भीड़तंत्र की गुंडागर्दी के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर मंतर पर फिर प्रदर्शन होने वाला है।
- फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पिछले महीने गौमांस पर बहस के बाद उन्मादी भीड़ ने जुनैद नाम के एक युवक को मार डाला था।
- दिल्ली में नेशनल हेराल्ड के कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने इस तरह की उन्मादी भीड़ को निशाने पर लिया।
- जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा ने भी भीड़ पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री लगा चुके हैं गौरक्षकों को फटकार :
- राष्ट्रपति के पहले प्रधानमंत्री मोदी भी फर्जी गौरक्षकों को जमकर फटकार लगा चुके हैं।
- गुजरात के साबरमती आश्रम से प्रधानमंत्री मोदी ने गौरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों को कड़ी नसीहत दी थी।
- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की चिंता उन घटनाओं को लेकर जो हाल के दिनों में तेजी पकड़ रही है।
यह भी पढ़ें… अॉडियो : कृपया मेरे बेटे को लौटा दो, वैज्ञानिक तरुण की मां लगा रहीं गुहार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#fake gaurakshak
#gaurakshak
#gaurakshak mobility
#jharkhand ramgarh
#mobility
#national herald program
#national-herald
#pm modi
#pranav mukharji
#President
#president innational herald program
#ramgarh
#Sonia Gandhi
#गौरक्षक
#प्रणव मुखर्जी
#प्रधानमंत्री मोदी
#फर्जी गौरक्षक
#भीड़तंत्र
#रामगढ़
#राष्ट्रपति
#सोनिया गाँधी