देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। सभी निर्वाचित सांसद और विधायक नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कर सकते हैं।

कोविंद v/s मीरा-

  • देश के नए राष्ट्रपति के लिए मतदान किये जा रहे है।
  • नए राष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार के बीच सीधा मुक़ाबला है।
  • संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में मतदान हो रहा है।
  • बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

पीएम मोदी ने डाला वोट-

  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला है।
  • नई दिल्ली में संसद भवन के कमरा नंबर 62 को निर्वाचन केंद्र बनाया गया है।
  • नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान बीजेपी राष्ट्र अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपना वोट डाला।
  • इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य विधानसभा में वोट डाले।

भारी दिख रही एनडीए का पलड़ा :

  • निर्वाचक मंडल के कुल मतों की संख्या 10,98,903 है ।
  • राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार को 63 फीसदी से अधिक मत मिलने की संभावना है।
  • भारतीय जनता पार्टी के सदस्य कोविंद को कुछ क्षेत्रीय पार्टियों को छोड़कर राजग के करीब सभी घटक दलों का समर्थन प्राप्त है।
  • वहीं मीरा कुमार को कांग्रेस सहित 17 मुख्य विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें