भारत के नए महामहिम के चुनाव के लिए बीते 17 जुलाई को देश की संसद समेत सभी 31 विधानसभाओं में मतदान किया गया था, जिसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को उन मतों की गिनती(presidential election result) की जाएगी। साथ ही देश के नए महामहिम की घोषणा भी गुरुवार को ही मतों की गिनती के बाद की जाएगी। गौरतलब है कि, NDA की ओर से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद और UPA की ओर से लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को निर्वाचित किया गया था।

चाहिए होंगे 50 + 1 वोट(presidential election result):

  • बीते 17 जुलाई को देश की संसद समेत 31 विधानसभाओं में राष्ट्रपति चुनाव के तहत मतदान किया गया था।
  • जिसके बाद गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव में पड़े मतों की गिनती की जाएगी।
  • वोटों की गिनती दिल्ली स्थित संसद भवन में की जाएगी।
  • मतों की गिनती सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी।

अल्फाबेट के हिसाब से होगी बैलेट बॉक्स के मतों की गिनती(presidential election result):

  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी।
  • जिसके तहत वोटों की गिनती अल्फाबेटिकली शुरू की जाएगी।
  • गिनती के दौरान सबसे पहले संसद में किये गए वोटों की गिनती की जाएगी।
  • उसके बाद राज्यों की विधानसभाओं से आये बॉक्स खोले जायेंगे।

रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी(presidential election result):

  • NDA द्वारा रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद से ही रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी माना जा रहा था।
  • वोटिंग से पहले ही रामनाथ कोविंद को तकरीबन 63 फ़ीसदी वोटों का सपोर्ट था।
  • वहीँ वोटिंग के बाद यह अनुमान बढ़कर 70 फ़ीसदी हो गया है।

रामनाथ कोविंद को प्राप्त समर्थन(presidential election result):

  • राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी माना जा रहा था।
  • जिसका कारण है कि, NDA सरकार के पास टोटल वोट प्रतिशत 48.10 फ़ीसदी था।
  • रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद कई दलों ने अपना सपोर्ट NDA की तरफ खिसका दिया था।
  • जिनमें AIADMK: 5.39 फ़ीसदी,
  • YSR Congress: 1.53 फ़ीसदी,
  • TRS: 1.99 फ़ीसदी,
  • BJD: 2.99 फ़ीसदी
  • JDU: 1.89 फ़ीसदी

सबसे अधिक वोट वैल्यू से जीत सकते हैं रामनाथ कोविंद(presidential election result):

  • गुरुवार को देश के नए राष्ट्रपति की घोषणा हो जाएगी।
  • जिसके लिए सुबह 11 बजे से संसद में वोटों की गिनती की जाएगी।
  • सूत्रों के मुताबिक, रामनाथ कोविंद को मिलते समर्थन देखकर कहा जा सकता है कि,
  • रामनाथ कोविंद सबसे अधिक वोट वैल्यू से जीतने वाले पहले राष्ट्रपति बन सकते हैं।
  • गौरतलब है कि, 65 सालों बाद राष्ट्रपति चुनाव में 99 फ़ीसदी वोट डाले गए थे।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए जरुरी वोट वैल्यू(presidential election result):

  • देश के नए महामहिम के चुने जाने के लिए जरुरी है कि,
  • प्रत्याशी को सांसदों और विधायकों की कुल वोट वैल्यू के 50 फ़ीसदी से ज्यादा वोट मिलें हों।
  • इस चुनाव के लिए टोटल वोट वैल्यू 3,84,444 है,
  • जिसके तहत 3,84,444+1,63,548+5,43,218= 10,91,210 होगी।
  • इस हिसाब से राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार 10,91,210/2+1 = 5, 45, 606 वोट वैल्यू की जरुरत होगी।

क्या है वोट वैल्यू?(presidential election result):

  • राष्ट्रपति चुनाव में पड़ने वाले सभी वोटों की वैल्यू तय की जाती है।
  • वोट वैल्यू तय करने में राज्य की आबादी का अहम योगदान होता है।
  • जिसके तहत विधायकों और सांसदों की वोट वैल्यू निकालने में दो अलग-अलग फ़ॉर्मूले का प्रयोग किया जाता है।

विधायकों की वोट वैल्यू(presidential election result):

  • राष्ट्रपति चुनाव में विधायकों की वोट वैल्यू निकालने के लिए कुल विधायकों की संख्या में 1000 का गुणा किया जाता है।
  • जिसके बाद प्राप्त संख्या को राज्य की साल 1971 में रही जनसँख्या से भाग कर दिया जाता है।
  • उदाहरण के तौर पर 1971 में उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 83, 849, 775 थी।
  • जिसके तहत यूपी के विधायकों की वोट वैल्यू 83, 849, 775/403*1000= 208 होगी।

सांसदों की वोट वैल्यू(presidential election result):

  • चुनाव में सांसदों की वोट वैल्यू निकालने के लिए सभी विधायकों की वोट वैल्यू को सांसदों की संख्या से भाग दे देते हैं।
  • जिसके तहत विधायकों की कुल वोट वैल्यू 5, 43, 218 को 776 से भाग देंगे।
  • इस दौरान हर सांसद की वोट वैल्यू 708 निकलेगी।
  • सांसदों की संख्या कम होने पर भी यह वैल्यू बदलती नहीं है।

विधायकों-सांसदों की वोट वैल्यू(presidential election result):

  • लोकसभा: 1 सांसद= 708, 543*708= 3,84,444 वोट वैल्यू,
  • राज्यसभा: 1 सांसद= 708, 543*708= 1,63,548 वोट वैल्यू,
  • 31 विधानसभाएं: 5,43,218 वोट वैल्यू,

ये भी पढ़ें: जानें कैसे चुना जाता है ‘भारत का प्रथम नागरिक’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें