बीते दिन 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुआ। जिसके तहत संसद और राज्य के सभी विधानसभाओं में मतदान किये गये। वहीं नागालैंड के मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजित्सु को राज्य विधानसभा के मतदान केंद्र में घुसने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव : BJP विधायक नहीं देंगे कोविंद को वोट, जानें क्यों!
मुख्यमंत्री को मतदान केंद्र में घुसने से रोका गया :
- नगालैंड के मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजित्सु को सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राज्य विधानसभा पहुंचे।
- लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मतदान केंद्र में घुसने से रोक दिया।
- लीजित्सु मतदान नहीं कर सकते क्योंकि वह 60 सदस्यों वाले नगालैंड विधानसभा के निर्वाचित सदस्य नहीं हैं।
- उन्होंने इस साल फरवरी में टी.आर.जेलियांग के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव में ये सदस्य नहीं डाल सकते हैं वोट!
सीएम गये थे सुरक्षा तैयारियों का बंदोबस्त देखने :
- मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के मुखिया के तौर पर मैं सुरक्षा तैयारियों का बंदोबस्त देखने गया था।
- उन्होंने कहा कि लेकिन विधानसभा के एक कर्मचारी ने मुझे पीछे से खींच लिया, जो उचित नहीं है।
- इससे पहले, जेलियांग का समर्थन करने वाले विद्रोही नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) मतदान करने पहुंचे।
- साथ ही निर्दलीय विधायक दो मिनी बसों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने विधानसभा पहुंचे।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दिखा विधानसभा की सुरक्षा में सख्ती का असर!
रामनाथ कोविंद के पक्ष में किया मतदान :
- एक बागी निर्दलीय विधायक ने कहा कि सभी (44) ने राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया।
- वस्तुत: राजग सरकार के घटक एनपीएफ ने राज्य में कोविंद के अभियान के दौरान उनका समर्थन करने की घोषणा की थी।
- प्रदेश के 60 सदस्यीय विधानसभा में एक सीट रिक्त है।
- सत्ताधारी डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड गठबंधन के पास एनपीएफ के 47, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार तथा आठ निर्दलीय विधायक हैं।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर सपा विधायक ने दिया बड़ा बयान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#nagaland
#Nagaland Assembly
#presidential election 2017
#Presidential election poll
#presidential poll nagaland assembly
#security personnel
#shurahojelee leejitsu
#state assembly's polling booth
#नागालैंड
#नागालैंड विधानसभा
#राष्ट्रपति चुनाव 2017
#राष्ट्रपति चुनाव मतदान
#शुरहोजेली लीजित्सु
#सुरक्षाकर्मी