नोट बंदी के दौर में महंगाई भी अब आम जनता को सताने वाली है रेल यात्रा सफर करना जल्द हो जाएगा महंगा.

रेलवे विशेष सुरक्षा कोष खारिज

  • वित्त मंत्राल्य  ने रेलवे के सन्दर्भ  में आये एक प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
  • जिसमे रेलवे के लिए एक अलग से सुरक्षा कोष बनाने की बात कही थी.
  • यह प्रस्ताव रेल सम्भंदी विकास कार्यों में बेहतरी लाने के लिए था.
  • मानवरहित क्रासिंग और रेल सुरक्षा जिससे अहम मुद्दे इस प्रस्ताव का हिस्सा थे.

1,19,183 करोड़ रुपये आवंटित करने की मांग

  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीत मंत्री को चिट्ठी लिखी थी.
  • जिसमे रेल विकास के लिए राशि की मांग की गई थी.
  • वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को खारिज कर रेल किराया बढाकर संसाधन जुटाने को कहा.
  • केवल पच्चीस फीसदी राशि देने पर सहमती दी है मंत्रालय ने.

रेल मंत्रालय सफर महंगा करने के पक्ष में नहीं पर मजबूरी में

  • राहत कोष ना मिलने से रेल मंत्रालय को रेल टिकेट महंगा करना होगा.
  • स्लीपर, सेकेंड क्लास और एसी3 के टिकेट होंगे महंगे.
  • फिलहाल अभी कुछ तय नहीं है पर जल्द इसपर कोई फैसला आया सकता है.
  • जनता के हित में कितना होगा ये फैसला ये देखने वाली बात होगी.
  • लोग वैसे ही नोट बंदी से परेशान है.ऊपर से इस तरह रेल सफर महंगा करना कितना कारगर होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें