आज से दो दिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister modi) अपने गुजरात दौरे पर हैं. जहां सबसे पहले वह गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद उन्होंने द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए GST के नियमों से होने वाले बदलाव पर भी बात की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में कई बड़े ऐलान भी किये.

द्वारिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister modi):

  • बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर द्वाराधीश के दर्शन करने पहुंचे थे.
  • जहां उन्होंने परंपरिक तरीके से द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की
  • यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी (prime minister modi) ने वहां खड़े सभी लोगों का आभिवादन भी किया.
  • आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी के साथ गुजारत के सीएम विजय रुपाणी और पूर्व सीएम आनंदी बेन भी थी.

GST पर बोले पीएम मोदी:

  • GST के नियमों में बदलाव के कारण देश में दिवाली वक्त से पहले ही आ गई.
  • समुद्री सुरक्षा की ट्रेनिंग देने वाली संस्था मरीन पुलिस सेंटर द्वारका में बनेगा.
  • ब्रिज बनने से पर्यटन बढ़ेगा, इससे हर गरीब की कमाई होगी और आर्थिक गतिविधि को ताकत मिलेगी.
  • विकास पूरे देश का सपना है, मैं बस उस सपने में रंग भरने का काम कर रहा हूं.
  •  पहले पानी की टंकी के उद्धाटन के लिए सीएम आते थे अब दृश्य बदल चुका है, आज 6 हजार करोड़ की सड़क परियोजना का उद्धाटन होगा.
  • एक कोने में विकास होने से विकास नहीं होता, विकास को कनोक्टिविटी चाहिए होती है.
  • आप जानते हैं पहले भारत सरकार का गुजरात के लिए रवैया कैसा था, हम कैसे दिन बिताते थे, मुझे सब याद है.
  • आज मैंने द्वराका का नया मूड देखा, चारो ओर उत्साह-उमंग, आपका ह्दय से अभिनंदन.

ऐसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल:

  • प्रधानमंत्री मोदी आज ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले ब्रिज का शिलान्यास करेंगे.
  • इसके साथ ही वह गुजरात में 5,825 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
  • जहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री मनसुख एल. मंडाविया भी मौजूद रहेंगे.
  • राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे.
  • रविवार को गांव वडनगर में 600 करोड़ की लागत से बने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ें, GST में बदलाव से छोटे व्यापारियों ने ली राहत की साँस

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें