प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 19 नवम्बर को ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल को संबोधित करेंगे, कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में किया गया है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा करेंगे संबोधित:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल को संबोधित करेंगे।
  • जिसका आयोजन मुंबई स्थित बांद्रा के एमएमआरडीए ग्राउंड्स में किया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम का संबोधन दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
  • कार्यक्रम में पूरे देश से करीब 80,000 लोगों के उपस्थित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे थे 500-1000 के नोट- रविशंकर प्रसाद

80 फ़ीसदी टिकट मुफ्त में दिए गए:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल को संबोधित करेंगे।
  • जिसका आयोजन मुंबई में किया गया है।
  • वहीँ कार्यक्रम के 80 फ़ीसदी टिकट उन लोगों को मुफ्त दिए गए हैं, जिन्होंने ग्लोबल इंडिया के तहत सोशल एक्टिविटीज में भाग लिया था।

देश-विदेश की कई हस्तियाँ करेंगी प्रदर्शन:

  • ग्लोबल फेस्टिवल सिटीजन कार्यक्रम में देश-विदेश की कई हस्तियाँ प्रदर्शन करेंगी।
  • कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय जानी मानी हस्तियों के साथ बॉलीवुड की हस्तियाँ भी शिरकत करेंगी।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोल्डप्ले, जे जी, डेमी लोवेटो और द वैम्प्स अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।
  • इसके अलावा बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ए. आर रहमान।
  • इसके अलावा रणवीर सिंह, कटरीना कैफ समेत कई हस्तियाँ अपने कार्यक्रम पेश करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें