प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत सीएम योगी व राज्यपाल राम नाईक ने किया. गौरतलब है कि, पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत वाराणसी पहुंचे हैं. पीएम मोदी (pm narendra modi) ने वाराणसी दौरे पर आने के बाद दीनदयाल हस्तकला संकुल का उद्घाटन किया. आज पीएम के दौरे का दूसरा दिन है.

पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत की

  • आज पीएम मोदी वाराणसी के शहंशाहपुर पहुंचे.
  • जहाँ उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की नींव रखी.
  • पीएम मोदी इसी गाँव में पशुधन केंद्र पहुंचे हैं.
  • शहंशाहपुर में पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत होनी है.
  • इसके पश्चात् पीएम मोदी गौशाला पहुंचे.
  • पीएम ने आवास प्रमाण पत्र भी किसानों को वितरित किया.
  • पीएम मोदी ने शहंशाहपुर में बोलना प्रारंभ किया.

शौचालय पर इज्जतघर लिखा अच्छा लगा:

  • 2022 को आज़ादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं.
  • हमारा संकल्प है कि 2022 तक हमारे किसानों की आय दोगुनी हो.
  • आप में से कोई लोग इस बात से इंकार नहीं कर सकते.
  • कि स्वच्छता हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है हर परिवार की ज़िम्मेदारी है.
  • स्वच्छता मेरे लिए पूजा है, स्वच्छता मेरे देश को बीमारियों से मुक्त कराएगी.
  • स्वच्छता स्वभाव में होनी चाहिए.
  • हम स्वस्थ जब स्वच्छता रहेगी.
  • हमारे देश में आज भी करोड़ों परिवार ऐसे हैं जिनके पास रहने के लिए अपना घर नही है.
  • देश सबसे बड़ा है इसलिए हमारी प्राथमिकताएं वोट के लिए नहीं होती.
  • इस मेले में उन पशुओं की सेवा हो रही है जिन्हें वोट देने नहीं जाना होता.
  • हम पूरे देश में ऐसे मेले लगाएंगे जिससे हमारे किसानों को पशुओं की देखभल करने में मदद मिलेगी.

किसानों को अधिक से अधिक से लाभ पहुँचाना लक्ष्य

  • सॉयल हेल्थ कार्ड किसानों की भलाई के काम आएगा
  • काशी के किसानो का दूध भी डेयरी के माध्यम से खरीदा जाएगा.
  • चाहे रोजगार की बात हो या किसानों के आय बढ़ाने का, हमारी सरकार कार्य कर रही है.
  • शहरी और ग्रामीण इलाकों में आवास की सुविधा देंगे.
  • करोड़ों की संख्या में आवास बेघर लोगों को दिए जाएँगे.
  • हमें अपने देश को स्वच्छ बनाना है.
  • हमें गरीबी से लड़ना है बेरोजगारी से लड़ना है.
  • पहले हम लोग यूपी सरकार को पत्र लिखते थे.
  • बेघर लोगों की लिस्ट मांगते थे तब उन्होंने 10 हजार लोगों की लिस्ट भेजी थी.
  • जब योगी सरकार आई तो काम में तेजी आई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें