प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त को असम का दौरा करेंगे और राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे।

बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे-

  • असम में आई बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी एक अगस्त को राज्य का दौरा करेंगे।
  • बता दें कि असम में बाढ़ से अब तक 79 लोगों की मौत हुई है।
  • हालाँकि बाढ़ का पानी घटा है लेकिन कई जिले अभी भी इसकी चपेट में है और बुरी तरह प्रभावित है।
  • मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को यह सूचना दी।

बाढ़ में डूबे मृतकों के परिवार वालों की सहायता-

  • मोदी ने पहले ही राज्य में बाढ़ में डूबे मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये देने का एलान किया था
  • जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की सहायता दिए जाने की घोषणा की थी।

किया था गुजरात का हवाई दौरा-

  • इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया था।
  • इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात के राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को भारत सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें: वीडियो: देखिये, कैसे नौसेना ने समुद्र में डूबते हाथियों को ‘बचाया’!

यह भी पढ़ें: मप्र में मौसम सुहावना, बिहार में हल्की बारिश की संभावना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें