प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशोें के दौरे पर है। सबसे पहले पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे हैैं। यहां उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को बाद एक ट्वीट किया और कहा कि यह मुलाकात भारत-जर्मनी के रिश्तों को मजबूत करेगी।

क्यों खास है यह मुलाकात-

  • पीएम मोदी चार यूरोपीय देशों की छह दिवसीय यात्रा पर है।
  • प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा की शुरुआत जर्मनी से की है।

पीएम मोदी आज अपने 6 दिवसीय विदेश दौरे के लिए हुए रवाना!

  • यहां उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल से मुलाकात की।
  • इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यहा मुलाकात दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करेगी।
  • उन्होंने कहा कि चांसलर मर्केल के साथ बातचीत अच्छी रही।
  • जर्मनी यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जोर द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही देश में निवेश को बढ़ाने पर है।
  • पीएम मोदी के लिए जर्मनी दौरा खास है इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबधों के नए आयाम खुलेंगे।

वडोदरा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, पीएम मोदी ने की प्रशंसा!

  • जर्मनी दौरे के दौरान पीएम मोदी जर्मनी के व्यापार जगत के प्रमुख चेहरों से भी मुलाकात बेहद खास है।
  • इस मुलाकात के दौरान मोदी भारत में हो रहे आर्थिक सुधारों के बारे में बातचीत अहम है।
  • बता दें कि जर्मनी भारत का 7वां सबसे बड़ा निवेशक है।
  • जर्मनी के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्पेन, रूस और फ्रांस के दौरे पर भी जाएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें