खबर आ रही है कि पुणे के कोंढवा इलाके में बेकरी की एक दुकान में आज तड़के आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई. पीड़ित उत्तर प्रदेश के निवासी थे जो बेकरी के अंदर अटारी में सोते थे.

दमकल विभाग को तड़के 4:45 पर मिली थी जानकारी :

  • खबर है कि पुणे की बेक्स एंड केक्स नामक बेकरी में आज तड़के भीषण आग लग गयी.
  • बताया जा रहा है कि यह आग तड़के करीब 4 बजकर 45 मिनट पर लगी
  • दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार उन्हें सुबह घटना की जानकारी मिली.
  • जिसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं गईं.
  • बताया जा रहा है कि जब दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंचे,
  • तो उन्होंने दुकान के उस शटर से धुआं निकलता देखा, जो बाहर से बंद था.
  • दमकल अधिकारी ने कहा, हमने शटर खोला तो पाया कि अंदर भयंकर आग लगी है.
  • साथ ही बेकरी में काम करने वाले कर्मचारियों के अटारी में फंस जाने की जानकारी मिली है.
  • दमकल विभाग के कर्मियों ने पीड़ितों तक पहुंचने के लिए सांस लेने के उपकरण पहने
  • साथ ही वे एक सीढ़ी पर चढ़ कर वहां पहुंचे.
  • उन्होंने कहा, वहां छह कर्मचारी थे जो बेसुध पाए गए.
  • पीड़ितों को ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
  • मतृकों की पहचान इरशाद अंसारी (26), जुनैद अंसारी (25), शानू अंसारी (20),
  • जाकिर अंसारी (24), फहीम अंसारी (21) और जिशान अंसारी (21) के तौर पर हुई है.
  • दमकल अधिकारी ने कहा, शटर के बाहर से बंद होने के कारण सभी छह कर्मचारी अंदर फंस गए
  • साथ ही दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई.
  • इस मामले में प्रथम संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.
  • कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें