आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों के अपनी कमर कास ली है. जिसके तहत अब कांग्रेस ने भी चुनावी जनसभा शुरू कर दी हैं. जिसका पहला पड़ाव पंजाब स्थिति मजीठा है. जहाँ से वे जनता को संबोधित कर रहे हैं.
ड्रग्स को बनाया मुद्दा :
- राहुल गाँधी आज अपनी चुनावी जनसभा की शुरुआत कर रहे हैं.
- जिसके तहत आज उनका पहला पड़ाव पंजाब का मजीठा है.
- जहाँ से वे जनता को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साध रहे हैं.
- राहुल के अनुसार जब भी किसान बादल देखता है तो उसे ख़ुशी होती है.
- परंतु पंजाब में बादल पानी नहीं देते हैं परंतु जनता की आखों में आंसू देते हैं.
- यही नहीं रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर निशाना साधा.
- राहुल के अनुसार पंजाब में 70% युवा ड्रग्स कि चपेट में हैं.
- उन्होंने कहा कि यह मुद्दा उन्होंने 4 साल पहले भी उठाया था.
- परंतु तब बादल परिवार ने उनका मज़ाक बनाया था.
- जिसके बाद अब पूरा पंजाब इस बात को बोल रहा है.
- इसके अलावा उन्होंने शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधा.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि हर व्यापार में परिवार वाद है.
- ऐसा ही बादल परिवार मे भी देखने को मिलता है.
- जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे ड्रग्स के खिलाफ ऐसा क़ानून बनायेंगे,
- जिससे ड्रग्स बेचने व लेने वालों की आत्मा कांपेंगी.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन्होंने पंजाब को चोट पहुंचाई है,
- उनको कांग्रेस जेल का रास्ता दिखायेगी.
- इसके अपने इस भाषण में उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह ही पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.