पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज पंजाब कांग्रेस द्वारा सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था. जिसके तहत आज कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता इस मौके पर मौजूद रहे साथ ही इस समारोह में भाग लिया. आपको बता दें कि आज पंजाब कांग्रेस के नौ मंत्रियों द्वारा शपथ ली गयी व विभिन्न मंत्रालय इन नेताओं को सौंपे गए. इन कार्यक्रम के दौरान एक बात ख़ास रही और वह है कि कांग्रेस में बादल परिवार के एक सदस्य का आगमन व अहम मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जाना.
कौन है कि मनप्रीत सिंह बादल :
- मनप्रीत सिंह बादल अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के भतीजे यानी प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई के पुत्र हैं.
- इसके साथ ही वे पहलेर अकाली दल में वित्तमंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं.
- परंतु पार्टी में किसी बात पर मतभेद होने के चलते इन्होने पार्टी से किनारा कर लिया था.
- साथ ही अपनी एक नयी पार्टी बनाई थी जिससे इन्हें ज्यादा फायदा होता नज़र नहीं आया.
- आपको बता दें कि९ मनप्रीत कई बार अपने परिवार के विपरीत चुनावों में खड़े हुए.
- परंतु कभी भी जीत मनप्रीत सिंह बादल के पाले में नहीं गिरी.
- जिसके बाद अब उन्होंने पंजाब कांग्रेस से हाथ मिला लिया है.
- आपको बता दें कि इस गठबंधन के साथ ही कांग्रेस ने उन्हें वित्तमंत्रालय देने की बात कही थी.
- जिसके बाद आज उन्हें शपथ लेने के साथ ही वित्तमंत्रालय का कार्यभार सौंप दिया गया है.
नेताओं को मिलने वाले विभिन्न मंत्रालय :
- चंडीगढ़ में आज हुए शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं को विभिन्न मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है.
- जिसके तहत कांग्रेस पार्टी प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
- इसके अलावा मनप्रीत सिंह बादल को इस मंत्रालय में वित्तीय संबंधी कार्य करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है.
- इसके अवाला क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिंह सिद्धू को निकाय विभाग का कार्य सौंपा गया है.
- इसके अलावा ब्रह्म मोहिंद्रा को स्वस्थ्य मंत्रालय, साधू सिंह धरम सोत को वन एवं समाज कल्याण विभाग,
- साथ ही तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा को ग्रामीण मंत्रालय, राणा गुरजीत सिंह को सिंचाई व बिजली विभाग,
- चरणजीत सिंह चन्नी को तकनीक व शिक्षा मंत्रालय, अरुणा चौधरी को उच्च व स्कूली शिक्षा मंत्रालय,
- इसके साथ ही जिया सुल्ताना को PWD व सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aruna chaudhri
#brahma mohindra
#captain amrinder singh
#Chandigarh
#charanjeet singh channi
#cm amrinder singh
#departments to congress leaders
#government
#jiya sultana
#manpreet singh badal
#navjot singh
#Navjot Singh Siddhu
#Punjab
#punjab congress
#punjab congress government
#rana gurjeet singh
#sadhu singh dharamsot
#trapt rajinder singh bajwa
#अरुणा चौधरी
#कैप्टन अमरिंदर सिंह
#चरणजीत सिंह चन्नी
#जिया सुल्ताना
#तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा
#नवजोत सिंह सिद्धू
#पंजाब
#ब्रह्म मोहिंद्रा
#मंत्रालय
#मंत्रालय का कार्यभार
#मनप्रीत सिंह बादल
#राजधानी चंडीगढ़
#राणा गुरजीत सिंह
#साधू सिंह धरम सोत