पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को भारत की पहली जालस्थलचर बस को हरिके पटान नदी फेरोजपुर से हरी झंडी दिखाई.

सुखबीर सिंह बादल  ने भी बस की सवारी की

  • उद्घाटन के बाद उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल बस में सवारी करते नजर आये.
  • उन्होंने विपक्षी पार्टी के नेताओं को कार्यक्रम में बुलाया था.
  • उपमुख्यमंत्री बोले उन्होंने पूरा किया वादा.
  • विपक्षी पार्टी के पास नहीं है कुछ बोलने को.

भटिंडा में भी लांच होगी ये बस

  • इस बस पर यात्रा करने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट के ऑफिस से टिकेट बुक करा सकते हैं.
  • ऑनलाइन बुकिंग की भी है सुविधा.
  • उपमुख्यमंत्री बोले अगर तीसरी बार हमारी सरकार बनी तो पंजाब की सूरत बदल देंगे.
  • सोलर लाइट्स से संचालन होगा सड़के और पानी की दिक्कत करंगे दूर.
  • आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे घटिया कदम बताया है.
  • पैसे की बर्बादी के अलावा ये कुछ नहीं है.

अमृतसर को भी सवारां जाएगा

  • पवित्र स्थल अमृतसर को भी पर्यटन के तौर पर बनाया जाएगा.
  • ताकि बहर से आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत ना हो.
  • श्री हरमिंदर साहिब से जुड़ने वाली सड़कों को भी बनाया जाएगा.
  • डबल डेकर बस से लोगों को होगा भुत फायदा.
  • पंजाब के सोलह स्थलों को एक टिकेट से देख पाएंगे लोग.
  • एक दिन में एक ही टिकेट से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
  • अभी तीन बसों को काम में लाया जा रहा है.
  • जल्द इनकी संख्या बढ़ेगी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें