पंजाब विधानसभा चुनावी जंग का आज आगाज़ हो रहा है.सुबह आठ बजे से पंजाब के विभिन्न प्रान्तों में वोटिंग जारी है.मतदानों को कुशलतापूर्वक करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

जेजे सिंह ने किया मतदान

  • पंजाब में पिछले कुछ दिनों से चुनावी गर्माहट साफ़ देखने को मिल रही है.
  • आज सुबह अकाली दल के नेता जेजे सिंह ने अपने  मत अधिकार का प्रयोग किया.
  • पटियाला से जेजे सिंह कांग्रेस के अमरिंदर सिंह के खिलाफ खड़े हैं.
  • कांग्रेसी नेता अमरिंदर सिंह ने भी पटियाला से वोट डाला.

बूथ नम्बर 118 से पहला वोट पड़ा

  • लम्बी स्थित सरकारी स्कूल बूथ नम्बर 118 से पहला मतदान हुआ.
  • बूथ संख्या 124-125 पर चालीस मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ.
  • बताया जा रहा है की इस बूथ की EVM मशीन में खराबी आ गई थी.
  • जालन्धर स्थित बूथ संख्या 66 पर भी देरी से मतदान हुआ.
  • पंजाब स्थित गुरुदासपुर से सूचा सिंह ने मतदान किया.

गुरुप्रीत गुघी ने भटिंडा से डाला वोट

  • आम आदमी पार्टी के गुरुप्रीत गुघी ने भटिंडा से वोट डाला.
  • वोट देने के बाद उन्होंने बोला मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है.
  • इसका सही प्रयोग करना बेहद ज़रूरी है.
  • कांग्रेस के नेता परगत सिंह ने बूथ संख्या 66 से मत अधिकार का प्रयोग किया.
  • आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने बूथ संख्या 126 मोहाली से वोट डाला.
  • पंजाब में 117 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें