पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पंजाब का सबसे दिग्गज नेता कहा जाता है.अपने सात दशकों के राजनीतिक करियर में इन्होने जो नाम कमाया है वो आसान नहीं है.पंजाब 2017 चुनावों में प्रकाश सिंह बादल को टक्कर का मुकाबला मिलेगा.

पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं बादल

  • पंजाब की सियासत में बादल का लोहा माना जाता है.
  • वर्तमान चुनावों की बात की जाए तो पंजाब में राजनीतिक सियासत
  • गरमाई नजर आ रही है.कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह से कांटे की टक्कर दिखेगी.
  • बादल के राजनीतिक दावों पर गौर करें तो
  • आज से 47 साल पहले साल 1970 में वो पहली बार मुख्यमंत्री बने थे.
  • उस समय बादल की उम्र 43 वर्ष की थी.
  • पंजाब के युवा नेता कहलाते थे प्रकाश सिंह बादल.

सबसे कम और सबसे ज्यादा उम्र के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल

  • आज से पांच साल पहले 84 वर्ष में प्रकाश सिंह बादल ने सीएम पद की शपथ ली थी.
  • लगातार दूसरी बार ये पद हासिल कर बादल ने इतिहास रचा था.
  • शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठबंधन भी काफी चर्चा में  रहा है.
  • साल 1997 से लांबी सीट पर प्रकाश सिंह बादल जीतते आ रहे हैं.
  • पिछले साल के चुनावों में अकाली दल ने 25000 वोटों से जीत दर्ज की थी.

प्रतिष्ठा और आन बान की लड़ाई

  • कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल के बीच
  • प्राण प्रतिष्ठा और आन बान की लड़ाई मानी जा रही है.
  • एक तरफ जहाँ अमरिंदर सिंह की आखरी चुनावी जंग होगी.
  • वहीँ बादल की रीकोर्ड जीत बरकरार रहेगी या थमेगी.
  • इसका भी जल्द पता लग जाएगा.
  • प्रकाश सिंह बादल का पूरा परिवार इस चुनावी जंग में
  • मुख्यमंत्री बादल के साथ खड़ा नजर आ रहा है.
  • बेटे सुखबीर सिंह पंजाब के उपमुख्यमंत्री हैं.
  • पत्नी हरसिमरत कौर केंद्र की मंत्री हैं.
  • हरसिमरत के छोटे भाई बिक्रम सिंह मजीठिया भी
  • इस समय राज्य के मंत्री परिषद में हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें