भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने 10 साल की उम्र में ही सुर्खियाँ बटोरना शुरू कर दिया है। समित ने बैगलुरु में अंडर-14 में मुकाबले के दौरान शतक जमाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। राहुल द्रविड़ भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनका बेटा भविष्य में भारतीय टीम के लिए अपने पिता की तरह एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में सामने आ सकता है।

अपने पिता के अंदाज में खेलते हैं समित:

  • समित भी अपने पिता की तरफ जब भी मैदान में खेलने जाते हैं, फिर वे वहीं के होकर रह जाते हैं।
  • समित में बैगलुरु में अंडर-14 के मुकाबले में यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की तरफ से 125 रन बनाये।
  • उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके मारे।

Samit

  • समित के साथी खिलाड़ी प्रत्युष जी ने भी मैच में नाबाद 143 रन बनाये।
  • 30 ओवर के इस मैच में उनकी विरोधी टीम फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल मात्र 80 रन ही बना पाई।
  • समित की पारी के दम पर उनकी टीम ने फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्‍कूल के खिलाफ 246 रन की जीत हासिल की।
  • पिछले साल भी समित अपने खेल की वजह से सुर्खियों में रहे थे। पिछले साल उनकी पारियों के दम पर ही उनकी टीम को जीत मिली थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें