हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी राजस्थान के बरन में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. अपनी इस रैली में वे नोटबंदी पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे हैं.

नोटबंदी हमारे किसानों व माताओं-बहनों के खिलाफ है :

  • हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी राजस्थान के बरन पहुंचे हैं
  • बताया जा रहा है कि वे बरन में जनता को संबोधित कर रहे हैं
  • यही नहीं अपनी इस रैली में वे नोटबंदी पर निशाना बनाए हुए हैं
  • उनके अनुसार नोटबंदी देश के किसानो के हित में नहीं है
  • यही नहीं इस मुहिम से देश की महिलाओं को भी नुक्सान हुआ है
  • अपनी रैली में उन्होंने कहा कि देश में 99 प्रतिशत पैसा काला धन है.
  • राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के चोर पुरी दुनिया में सबसे समझदार और कंजूस होते है.
  • उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के चोर अपना काला धन कैश में नहीं रखते हैं
  • बताया जा रहा है कि राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है
  • जिसके तहत उन्होंने कहा कि मोदी जी आपके यज्ञ में हिन्दुस्तान व राजस्थान के किसानो की बलि चढ़ गयी है
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीब किसानो का पैसा जला दिया है
  • इसके अलावा उन्होंने राजनाथ सिंह पर भी निशाना साधा है
  • जिसके तहत कहा की राजनाथ जी संसद में खड़े होते हैं और कहते हैं पॉलिसी अच्छी थी प्लानिंग गलत.
  • यही नही उन्होंने कहा कि की सरकार का लक्ष्य यही है “गरीबों से पैसा खीचो -अमीरों को सींचो”
  • इसके अलावा उन्होंने paytm का हवाला देकर कहा की paytm मतलब पे टू मोदी.
  • साथ ही कहा कि मैने मोदी जी से अपने पिछले भाषण में कई सवाल पूछे हैं.
  • जिनमे बेनामी संपत्ति और लगातार बदल रहे नियमों पर सवाल किये हैं.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मेरे सवालों के जवाब तो दिए हैं.
  • परंतु कभी भ्रष्टाचार सम्बंधित सवालों के जवाब नही दिए हैं.
  • जिसके बाद उन्होंने फिर से अपने मज़ाक वाली बात दोहराई.
  • साथ ही कहा आप मेरा जितना चाहे मज़ाक बना लीजिये परंतु मेरे सवालों का जवाब दे दीजिये.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें