सोनिया गाँधी की अनुपस्थिति में पहली बार राहुल गाँधी कांग्रेस संसदीय बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं. सोनिया गाँधी अस्वस्थ होने के कारण इस मीटिंग में शामिल नहीं हो रही हैं.

राज्य सभा और लोकसभा सांसदों के साथ कर रहे हैं चर्चा:

  • राहुल गाँधी ने पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को इस मीटिंग में बुलाया है.
  • अन्य विपक्षी दल भी इस मीटिंग में शामिल हो रहे हैं.
  • ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गाँधी नोटबंदी पर सरकार को घेरने की नयी रणनीति बना सकते हैं.
  • वहीँ ये भी चर्चा है कि कांग्रेस और स्वयं राहुल गाँधी के ट्विटर अकाउंट हैक किये जाने को लेकर भी चर्चा होगी.
  • गुरुवार को दोनों सदनों में हंगामा हुआ.
  • सरकार और विपक्ष के बीच नोटबंदी के बाद लगातार उठापटक जारी है.
  • राहुल गाँधी ने कहा कि पीएम मोदी TRP के लिए राजनीति कर रहे हैं.

नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना:

  • राहुल गाँधी ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को ऐसा पीएम नही दिया जो आत्ममुग्ध हो.
  • कांग्रेस ने ऐसा पीएम नहीं दिया जो देश के नागरिकों को परेशान करे.
  • अपने करीबियों को बचाने के लिए आम नागरिकों को परेशान कर रहे हैं पीएम.
  • संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान सरकार को नोटबंदी पर झुकाने की विपक्ष लगातार कोशिश कर रहा है.
  • सीमा पार से हो रहे आतंकी हमले को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कहा गया कि अब हमले बंद होंगे लेकिन ऐसा नही हुआ.
  • सरकार को पाक के खिलाफ रणनीति स्पष्ट करनी होगी.
  • 21 से ज्यादा आतंकी हमले हुए हैं और सैकड़ों सीजफायर उल्लंघन हुए हैं.
  • ये वही लोग हैं जो कांग्रेस को निशाना बनाते थे लेकिन कश्मीर में हिंसा पर चुप हैं.
  • राहुल ने पीडीपी-बीजेपी गठबंधन को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा कि इतिहास पीएम को देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने वालों के रूप में याद करेगा.
  • आतंकी हमले में अबतक 85 जवान शहीद हो चुके हैं.
  • पीएम मोदी की गलत नीतियों का खामियाजा सैनिकों और उनके परिवारजनों को भुगतना पड़ा है.

और पढ़ें:  10 घंटे से ज्यादा सीएम ऑफिस में ममता, सैन्य तख्तापलट की बताई आशंका!

और पढ़ें: बेंगलुरु : आयकर विभाग का छापा, 4.7 करोड़ कीमत के 2000 के नोट बरामद!

बहरहाल, मीटिंग समाप्त हो चुकी है और विपक्ष पीएम से माफ़ी की मांग पर सदन में वोटिंग कराये जाने का प्रस्ताव ला सकता है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें